रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- भारतीय जनता पार्टी मंडल भवाली द्वारा “सुबह हॉस्पिटल” हल्द्वानी के माध्यम से जूनियर स्कूल भवाली में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया।
स्वास्थ्य शिविर कस शुभारंभ भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री माननीय प्रकाश आर्य ने रिबन काट कर किया। “सुबह हॉस्पिटल” से आये वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ यतींद्र बहुगुणा व फिजिशियन डॉ विजय नेगी द्वारा 100 से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
शिविर में मरीजों को निःशुल्क ECG,शुगर चेकअप,ब्लड प्रेशर एवं निःशुल्क परामर्श एवं दवाइयां वितरित की गई। इस दौरान कार्यक्रम संयोजक सूरज गोडियाल,पंकज अदेवति,कंचन शाह,लवेंद्र सिंह क्यूरा,ऋतु मिस्किन अंसारी व आशुतोष चंदोला सहित तमाम लोग मौजूद रहे।