बूंद-बूंद पानी को तरसे चारखेत के ग्रामीण- व्यवस्था दुरुस्त नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी

बूंद-बूंद पानी को तरसे चारखेत के ग्रामीण- व्यवस्था दुरुस्त नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी

Spread the love


रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- मुख्यालय से सटे चारखेत गांव में लोग पिछले 1 महीने से पानी की बूंद-बूंद को तरस रहे हैं आलम ये है कि लोग कंधों पर पानी लाने के लिये मजबूर हैं और पूरा दिन पानी भरने में ही लग रहा है जिससे जरूरी काम भी प्रभावित हो रहें हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि कई बार विभाग को शिकायत इस बाबत शिकायत की गई मगर अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई।
पानी की सुचारू आपूर्ति नहीं होने से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है लिहाजा उन्होंने पेयजल व्यवस्था जल्द दुरुस्त नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

ग्रामीण राधेश्याम का कहना है कि वो पानी का बिल भरने के बावजूद दूर दराज गधेरों से पानी लाने को मजबूर हैं।
जब इस पूरे मामले में विभागीय अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने कहा पानी की लाइन में कुछ फसा है और उसको ठीक कर जल्द से जल्द गांव में पेयजल की व्यवस्था को सुचारू किया जायेगा।
इस मौके पर मंगल सिंह कनवाल,दयानंद आर्या,महेश,उमेश,राजेन्द्र व दीपक सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।

Uttarakhand