भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के जिला सहसंयोजक आशीष बजाज के नेतृत्व में डीएम से मिले भाजपाई

भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के जिला सहसंयोजक आशीष बजाज के नेतृत्व में डीएम से मिले भाजपाई

Spread the love


रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के जिला सहसंयोजक आशीष बजाज के नेतृत्व में भाजपाईयों ने जिलाधिकारी वंदना सिंह से मुलाकात कर नगर की तमाम समस्याओं से अवगत कराया।
इस दौरान डीएम को सौंपे गये पत्र में कहा गया कि पिछले 3 सालों से बड़ा बाजार में सौंदर्यीकरण का कार्य प्रस्तावित है जिसको आज तक पूरा नहीं किया गया शहर की सुंदरता को देखते हुवे जल्द निर्माण कार्य पूरा करवाने की मांग की गई है।

इसके अलावा पत्र में कहा गया कि नैनीताल में पिछले कुछ वर्षों से टूरिस्ट गाइडों की संख्या बढ़ती जा रही है और बगैर पंजीकरण के पूरे मालरोड में घूम कर पर्यटकों को भ्रमित कर रहे हैं जिससे शहर की छवि भी खराब हो रही है लिहाजा शहर के टूरिस्ट गाइडों का सत्यापन करवाया जाये।
आशीष बजाज ने कहा कि नैनीताल में लगातार पर्यटकों की आमद बढ़ती जा रही है मगर उनको यहाँ पर पार्किंग की सुविधा नहीं मिल पाती ऐसे में जल्द पार्किंग का निर्माण किया जाये।
इस दौरान शिष्टमंडल में भाजपा मंडल अध्यक्ष आनंद सिंह,अरविंद पडियार,संतोष साह,मोहित साह,भूपेंद्र सिंह बिष्ट,शैलेन्द्र साह,भगवत रावत,अतुल पाल,दयाकिशन पोखरिया,विक्रम राठौर व शैलेन्द्र बिष्ट सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Uttarakhand