सेमवाल ने अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा
रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- समाजसेवी व व्यापारी नेता अखिलेश सेमवाल को कैची धाम से प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल का नगर अध्यक्ष मनोनीत किया गया था।
प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष विपिन गुप्ता एवं जिला महामंत्री हर्ष वर्द्धन पांडे द्वारा सेमवाल की कर्मठता और सेवा भाव को देखते हुवे सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद पर नामित किया था मगर अखिलेश सेमवाल ने अत्यधिक व्यस्तता के चलते अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है।
अखिलेश सेमवाल ने कैची धाम इकाई के मनोनीत महामंत्री संतोष जीना के साथ संयुक्त रूप से स्वेच्छा के साथ इस्तीफा देते हुवे जिलाध्यक्ष एवं जिला महामंत्री से निवेदन करते हुवे दोनों को पदमुक्त करने को कहा है।
अखिलेश सेमवाल ने कहा कि वो जिला इकाई के साथ मिलकर सदैव सेवा को तत्पर रहेंगे।