Butter Festival:- दयारा बुग्याल में दूध,मट्ठा और मक्ख़न की होली- 11 हजार फीट की ऊंचाई पर पहुंचे देशी-विदेशी पर्यटकों ने जमकर उठाया लुत्फ

Butter Festival:- दयारा बुग्याल में दूध,मट्ठा और मक्ख़न की होली- 11 हजार फीट की ऊंचाई पर पहुंचे देशी-विदेशी पर्यटकों ने जमकर उठाया लुत्फ

Spread the love

रिपोर्ट- उत्तरकाशी ब्यूरो
उत्तरकाशी- उत्तराखण्ड के दयारा बुग्याल में पौराणिक और धार्मिक बटर फेस्टिवल देशी-विदेशी पर्यटकों की मौजूदगी में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
इस दौरान भगवान सोमेश्वर देवता की डोली की पूजा अर्चना के साथ ग्रामीणों ने प्रकृति के प्रति आभार जताते हुए दूध, मट्ठा और मक्खन की होली खेली साँथ ही ग्रामीणों ने क्षेत्र में सुख,समृद्धि और खुशहाली की कामना की।

बटर फेस्टिवल पर देश विदेश से पहुंचे पर्यटकों ने अनोखे पर्व पर एक दूसरे पर दूध,मक्खन और मट्ठा लगाते हुए जमकर होली खेली।
भटवाड़ी ब्लॉक के पंचगई यानी रैथल, क्यार्क, बन्दरणी, नटिन और भटवाडी के ग्रामीणों ने 11 हजार फीट पर 28 वर्ग किमी क्षेत्र में फैले दयारा बुग्याल में बटर फेस्टिवल धूमधाम से मनाया।
इस दौरान बड़ी संख्या में टिहरी, उत्तरकाशी, देहरादून आदि जिलों से पहुंचे देशी विदेशी पर्यटकों ने भी बटर फेस्टिवल का लुत्फ उठाया।

धार्मिक मान्यता है कि बुग्यालों में ग्रीष्मकालीन में ग्रामीण अपने पशुओं को ऱखते हैं इस दौरान बुग्यालों में रहने वाले पशुधन की समृद्धि होती है। ग्रामीण पशुधन की समृद्धि पर यह पर्व मनाते हैं।
संक्रांति के पर्व पर दयारा बुग्याल में बटर फेस्टिवल में सोमेश्वर देवता की डोली की मौजूदगी में पर्व मनाया जाता है।

Uttarakhand