रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- लंबे समय से स्तन कैंसर की बीमारी से जूझ रही 32 वर्षीय प्रीति पंत के परिजनों ने लोगों से मदद करने की गुहार लगाई है।
कैंसर के इलाज में तंगहाल हो चुकी प्रीति पंत आज दो वक्त की रोटी के लिये मोहताज हो गई है लिहाजा उन्होंने सामाजिक,राजनीतिक संगठनों और आम लोगों से मदद को गुहार लगाई है।
आपको बता दें कि नैनीताल के गेठिया निवासी प्रीति पंत को कैंसर की शिकायत थी जिसके बाद उसको परिजन बीड़ी पाण्डे अस्पताल ले गये जहाँ से उनको दिल्ली के एम्स में रेफर किया गया उसके बाद से प्रीति का वहीं उपचार चल रहा है मगर आर्थिक तंगी के चलते उपचार में कई तरह की दिक्कतें आ रहीं हैं।
प्रीति पंत अपने मायके में ही रहती हैं उनका 4 साल का एक बेटा है उनका पूरा खर्चा बड़ी बहन हेमा जोशी उठा रहीं हैं हालात इतने खराब हो गये हैं कि अब बहन भी अपनी छोटी बहन प्रीति का इलाज करवाने में असमर्थ है।
पैसों से मोहताज जिंदगी की जंग लड़ रही प्रीति पंत को आर्थिक मदद दिलवाने के लिये नैनीताल निवासी सामाजिक कार्यकर्ता विशाल चौधरी व जीनू पाण्डे आगे आये हैं इन्होंने अभी तक लोगों के सहयोग से करीब 15 हजार रुपया एकत्र किया है जबकि डॉक्टरों ने उपचार में करीब 5 लाख का खर्च बताया है।
गरीबी के चलते परिजन उपचार करवाने में सक्षम नहीं हैं।
सामाजिक कार्यकर्ता विशाल चौधरी व परिजनों ने लोगों से आर्थिक मदद करने की अपील की है।
अगर आप प्रीति पंत को आर्थिक रूप से सहयोग देना चाहते हैं तो उक्त खाते में अपनी मदद भिजवा सकते हैं।
:- खाते का विवरण-
नाम:- हेमा जोशी
बैंक:- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
खाता संख्या:- 34706527885
आईएफसी कोड:- SBIN0001352
:—नोट-
इस नम्बर पर संपर्क कर सकते हैं।
8279421071(हेमा जोशी)