स्वच्छता अभियान:- नैनीझील की सफाई के दौरान 50 कट्टे निकाला कूड़ा

स्वच्छता अभियान:- नैनीझील की सफाई के दौरान 50 कट्टे निकाला कूड़ा

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- नैनीताल में आज तमाम सामाजिक संस्थाओं के लोगों द्वारा प्रसिद्ध नैनीझील में सफाई अभियान चलाया गया।

मल्लीताल रिक्शा स्टैण्ड से लाइब्रेरी (मॉलरोड) तक झील के किनारों से करीब 50 कट्टों से ज्यादा कूड़ा करकट निकाला और झील को साफ-स्वच्छ रखने को लेकर जागरूक भी किया गया।
इस दौरान यशपाल रावत,किशोर ढैला,मनोज कुमार, पंकज बिष्ट,भूपाल बिष्ट,रोहित गौड़,गोपाल सिंह,अनिल,तेनजिन, रोहित कुमार व सुनील बिष्ट सहित कई लोग शामिल रहे।

Lifestyle Uttarakhand world अंतरराष्ट्रीय एक्सक्यूल्सिव