बुरांश संस्था का स्वच्छता अभियान- “नैनीताल का हो रहा है विकास” थीम पर आयोजित की वाद विवाद प्रतियोगिता
रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- नैनीताल के स्वच्छता अभियान में जुड़ी बुराश संस्था द्वारा “नैनीताल के विकास पर” आधारित वाद विवाद प्रतियोगिता सीआरएसटी इंटर कॉलेज के सभागार में संपन्न हुई।
जिसका विषय *नैनीताल का विकास हो रहा है* रहा।
प्रतियोगिता में नैनीताल और भीमताल के 11 विद्यालय द्वारा प्रतिभाग किया गया।
प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग के पक्ष में गीतांजलि, शांभवी, प्रणव एवं आशीष ने क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय एवं शांतवना पुरुस्कार प्राप्त किए।
प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग के विपक्ष में श्रीम पन्नू ,वर्तिका,खनक एवं मयंक ने पुरुस्कार जीते।
सीनियर वर्ग की प्रतियोगिता के पक्ष फातिमा वर्तिका काव्या EVM वनिता ने क्रमश प्रथम द्वितीय तृतीय एवम सन्तवना पुरस्कार प्राप्त किया जबकि सीनियर वर्ग की प्रतियोगिता के विपक्ष मे प्रीशा, अर्पित, निवेदिता एवम सार्थक टंडन की प्रस्तुतियों को सराहा गया।
निर्णायक के रूप मे बृजमोहन जोशी एवम डॉक्टर प्रगति जैन ने योगदान दिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप मे इंडियन बैंक के मैनेजर राहुल चौहान, सहित विनोद पाण्डे, कविता गंगोला, देवेंद्र, मनोज पांडे, यशपाल रावत, डॉ हिमांशु पाण्डे, डॉ एस एस बिष्ट, भूपेंद्र बिष्ट, किशोर ढ़ैला, देवेंद्र आदि सहित विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों ने योगदान दिया।
कार्यक्रम में बुराश संस्था की अध्यक्ष कंचन जोशी, प्रतिमा राठौर, अजय कुमार, रवि कुमार, सुनील, अवर्णिका, वंदना, जय जोशी आदि रहे।