उत्तराखंड पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ- दो दिनों तक अपने पैतृक गांव पंचूर में करेंगे निवास

उत्तराखंड पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ- दो दिनों तक अपने पैतृक गांव पंचूर में करेंगे निवास

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंच चुके हैं।
सुबह 9:30 बजे योगी आदित्यनाथ देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे जहां उनका उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और प्रेमचंद अग्रवाल ने स्वागत किया।
यहां से वह हेलीकॉप्टर के माध्यम से यमकेश्वर के तल्ला बनास गाँव पहुँचें। यहां मां गढ़वासिनी मंदिर मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा में हिस्सा लेंगे। इसके बाद लोगों को संबोधित करेंगे। साथ ही तल्ला बनास के ग्रामीणों के साथ रुद्राक्ष के पेड़ों का रोपण भी करेंगे। महा योगी गुरु गोरखनाथ डिग्री कॉलेज में 100 फीट तिरंगा पार्क का अनावरण करेंगे।

योगी आदित्यनाथ 2 दिन तक अपने पैतृक गांव पंचूर में ही रहेंगे। यहां वह कई कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। योगी आदित्यनाथ के दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। उनके गांव पंचूर में भी पुलिस फोर्स तैनात की गई है। आज शाम को योगी आदित्यनाथ अपनी भतीजी की मेहंदी कार्यक्रम में शामिल होंगे। 7 फरवरी को अपने परिवार के साथ अपनी भतीजी की शादी समारोह में भी शामिल होंगे। उसके बाद लखनऊ के लिए रवाना होंगे।

Lifestyle Uttarakhand world अंतरराष्ट्रीय एक्सक्यूल्सिव