रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- एनयूजे इंडिया नैनीताल इकाई द्वारा आज पंत पार्क में एक शोक सभा आयोजित की गई जिसमें वरिष्ठ पत्रकार जगदीश जोशी की माताश्री व नरेश कुमार की माताश्री के साथ ही भवाली के पत्रकार प्रवीण कपिल की धर्मपत्नी के अलावा सुनील बोरा के जेठू के आकस्मिक निधन पर गहरा दुःख प्रकट किया और दिवंगत पुण्य Stretch को श्रद्धासुमन अर्पित कर शोक सभा कर दो मिनट का मौन रखा गया।
इस दौरान नवीन जोशी,माधव पालीवाल,रविन्द्र पाण्डे,अफजल हुसैन फौजी, राजू पाण्डे,अजमल हुसैन,रमेश चन्द्रा, गौरव जोशी,कांता पाल,समीर साह,इंदर सिंह नेगी,गुड्डू ठठोला,आकांक्षी माडमी,हिमानी रौतेला सहित नगर के तमाम पत्रकार मौजूद रहे।