महान संत बाबा नीम करौली महाराज के नाम पर दिल्ली से काठगोदाम तक ट्रेन चलवाने की उठी मांग
रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- महान संत बाबा नीम करौरी महाराज(कैंची वाले बाबा) के नाम पर दिल्ली से काठगोदाम तक ट्रेन चलवाने की माँग रखी है उक्त आशय का एक पत्र भी केंद्रीय रेल मंत्री को भेजा गया है।
नैनीताल जिले में स्थित है विश्व विख्यात कैंची धाम जिसमें बाबा नीम करौली महाराज के दर्शनों को देश-विदेश व महानगरों से यहाँ आने वाले बाबा के भक्तों को पर्यटन सीजन के दौरान आवाजाही में ट्रेनों की बड़ी दिक्कत बनी रहती है जिसको देखते हुवे बाबा के नाम पर ट्रेन चलाने की मांग उठाई है। आपको बता दें कि भीमताल निवासी सामाजिक कार्यकर्ता पूरन बृजवासी ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र भेज दिल्ली से काठगोदाम (नैनीताल) तक स्पेशल एक्सप्रेस रेल बाबा नीम करौली महाराज (कैंची धाम) नाम से चलाने की माँग की है।