रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- नगर पालिका परिषद नैनीताल के अन्तर्गत बिड़ला, मगावली, राजपुरा, राजमहल, इस्प्रिन कटेज, लक्ष्मी निवास, सुखनिवास, सीमेंट हॉउस, रतन कटेज, रैमजे के समस्त मतदाताओं से अपील करता हूँ
कि आप शहर के सुशासन, विकास और सुरक्षा के संकल्प को और सुदृढ़ बनाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में 23 जनवरी को मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान अवश्य करें।
आप सभी का सहयोग अपेक्षित है।
**मेरे शहर का विकास, मेरी जिम्मेदारी*
आपका शुभेच्छु
नीरज कुमार (निक्कू)