सनवाल स्कूल में लगी प्रदर्शनी- शानदार मॉडलों की धूम- खूब बटोरी वाहवाही
रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- नगर के सनवाल स्कूल में लगी प्रदशनी में शानदार मॉडलों की धूम रही। इस दौरान विज्ञान पर आधारित माडलों को दर्शकों ने खूब सराहा। बच्चों द्वारा बनाये गए प्लास्टिक बोतलों,कागज के गिलास, निष्प्रयोज्य पीवीसी की वस्तुएं, प्लास्टिक थैलियों, पुराने कपड़ों से घरेलू वस्तुओं में उपयोग के आकर्षक मॉडल प्रदर्शित किए गए थे।
इनके अलावा भौगोलिक ज्ञान से विश्व की तमाम जानकारियां माडलों से दी गई।
प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए विद्यालय प्रबंधक गौरव सनवाल ने कहा कि प्रदर्शनी किसी भी क्षेत्र अथवा संस्था का प्रतीक होती है।
इस मौके पर कार्यक्रम में शामिल अतिथियों का प्रधानाचार्य ए एमेन्युअल ने स्वागत कर आभार प्रकट किया।