रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- उत्तराखंड के हल्द्वानी शहर में रामलीला मंचन के दौरान एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई।
रामलीला के दौरान हुई इस हत्याकांड के बाद से पुलिस पूरे मामले की गहनता से छानबीन में जुट गई है।

आपको बता दें कि बीती रात हल्द्वानी के कमलुवागांजा में रामलीला का मंचन चल रहा था इसी बीच चचेरे भाई ने भाई की गोली मारकर हत्या कर दी है जिसकी मौके पर ही मौत हो गई।
आनन-फानन में मौजूद लोग और परिजन युवक को लेकर हॉस्पिटल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस के मुताबिक मृतक का नाम उमेश नैनवाल है जो पेशे से वकील है जिसे उसके चचेरे भाई दिनेश नैनवाल ने गोली मारी है। हालांकि प्रथम दृष्टिया मामला संपत्ति विवाद को लेकर बताया जा रहा है जिसमें दोनों भाइयों के बीच रंजिश थी।
पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है और जल्द गिरफ्तारी का दावा किया जा रहा है।