फर्जी आधार कार्ड:- भारत मे दाखिल हो रहे बांग्लादेशी- पकड़े गए 5 लोग

फर्जी आधार कार्ड:- भारत मे दाखिल हो रहे बांग्लादेशी- पकड़े गए 5 लोग

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- उत्तराखंड के देहरादून से बड़ी खबर सामने आई है जहाँ फर्जी आधार कार्ड और पहचान पत्र बना कर बांग्लादेश के कुछ लोगों के भारत मे दाखिल होने की पुष्टि हुई है।
दरसल पुलिस ने देहरादून के क्लेमेंटाउन इलाके में बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से रह रहे 5 बांग्लादेशी नागरिकों और 1 भारतीय महिला को गिरफ्तार किया है इनके साथ रह रहे 4 नाबालिग बच्चों को पुलिस ने संरक्षण में ले लिया है। जानकारी के मुताबिक एसएसपी देहरादून को गोपनीय सूचना मिली थी कि कुछ बांग्लादेशी लोग अवैध रूप से इलाके में रह रहे हैं इस पर एसओजी, एलआईयू और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी की गई जांच के दौरान बांग्लादेश के रहने वाले निर्मल राय उम्र 35 वर्ष,शेम राय उम्र33 वर्ष,लिपि राय उम्र 27 वर्ष,कृष्ण उर्फ संतोष उम्र 28 वर्ष, मुनीर राय उम्र 30 और पूजा रानी मुनीर की पत्नी उम्र 28 वर्ष है ये सभी लोग कोई भी वैध पासपोर्ट या वीजा नहीं दिखा सके।
गिरफ्तार लोगों में 4 पुरुष, 1 महिला और 4 बच्चे शामिल हैं इनके पास से 2 फर्जी आधार कार्ड और 2 बांग्लादेशी आईडी कार्ड भी बरामद हुए हैं। भारतीय महिला पूजा रानी पर आरोप है कि उसने इनकी पहचान छिपाने में मदद की।जबकि भारत सीमा में दाखिल करवाने के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार करवाने वाला नूर इस्लाम और मोहम्मद आलम की तलाश की जा रही है।
पुलिस ने सभी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और पूछताछ में पता चला है कि इन लोगों को भारत लाने में कुछ ठेकेदारों ने मदद की थी। इसके अलावा पूर्वी चंपारण बिहार निवासी अलाउद्दीन उर्फ मोहम्मद आलम और ठेकेदार नूर असलम ने मुनीर की बंगलादेश से भारत आने मे मदद की थी सभी सुरक्षा एजेंसियां अब इस मामले की गहराई से जांच कर रही हैं।
एसएसपी अजय सिंह के मुताबिक पुलिस द्वारा चलाए जा रहे सत्यापन अभियान का भी इस पर असर देखने को मिल रहा है फिलहाल सभी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है और फर्जी दस्तावेजों को तैयार कर भारत मे दाखिल होने वाले अन्य बांग्लादेशियों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।

Uttarakhand