इनको कौन समझाए? नैनीझील में मछली पकड़ रहे हैं पर्यटक- प्रतिबंध के बावजूद खिला रहे हैं ब्रेड

इनको कौन समझाए? नैनीझील में मछली पकड़ रहे हैं पर्यटक- प्रतिबंध के बावजूद खिला रहे हैं ब्रेड

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- नगर पालिका परिषद नैनीताल के झील संरक्षण व उसके पारिस्थितिकी तंत्र को लेकर किये गए बड़े-बड़े दावों को सैलानी ठेंगा दिखा कर बेरोकटोक झील से मछलियों को ब्रेड और चिप्पस खिलाकर उनको पकड़ रहे हैं।
पर्यटक न केवल मछलियों को पकड़ रहे हैं बल्कि उनको हाथों में लेकर सेल्फी भी खिंचा रहे हैं छोटे बच्चों को झील के किनारे उनको हाथ से पकड़वा रहे हैं।

झील से मछली पकड़ना अपराध ही नहीं खतरनाक भी है इससे झील की सेहत भी खराब हो सकती है।
हालांकि नगर पालिका द्वारा झील के किनारे साइन बोर्ड लगाये गए हैं जिसमें साफ साफ लिखा है अगर कोई झील में मछलियों को दाना खिलाता पाया गया तो उसके विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी मगर नैनीझील में इसका खुला उल्लंघन हो रहा है और पालिका प्रशासन के दावे सिर्फ कागजों तक ही नजर आ रहे हैं।
ऐसे में बड़ा सवाल ये कि आखिर पालिका कब अपने नियमों का कड़ाई से पालन कराएगी करोड़ो की आमदनी और जीवनदायनी झील को संरक्षित करने के लिये क्या ठोस कदम उठाएगी जिससे कि झील की पवित्रता और सुंदरता बनी रहे??

Uttarakhand