रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- 1 से 5 जुलाई तक राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान एवं प्रसार भारती भारत सरकार द्वारा प्रशासन अकादमी उत्तराखण्ड के सहयोग से आपदा प्रबंधन एवं संचार विषय पर कार्यशाला आयोजित की जा रही है। आज उद्घाटन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अकादमी के महानिदेशक बी. पी. पाण्डे, डॉ. उपेन्द्रनाथ बौरा, रिडायर्ड आईएएस अधिकारी, प्रो. डॉ. सूर्य प्रकाश, विभागाध्यक्ष, एनआईडीएम, भारत सरकार, डॉ. उमाशंकर सिंह, कोर्स निदेशक, रा.प्र.म.अ. भारत सरकार, संयुक्त निदेशक डॉ महेश कुमार, डॉ ओमप्रकाश, प्रमुख आपदा प्रबंधन प्रकोषट, डॉ मंजु पाण्डे, प्रोफेसर एवं कार्डिनेटर एवं देश के लगभग सभी राज्यों से आये आकाशवाणी एवं दूरदर्शन के अधिकारी तथा राज्य सरकार के अनेक विभागों के करीब 80 से अधिक अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।
इस दौरान आकादमी के महानिदेशक पाण्डे ने कहा कि उत्तराखण्ड जैसे आपदा प्रभावित राज्य में आकाशवाणी दूरदर्शन और भारत सरकार के राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान के साथ मिलकर दक्षता कार्यशाला आयोजन से न केवल इस राज्य को लाभ होगा बल्कि इस प्रदेश के प्रभावित क्षेत्रों के भ्रमण एवं प्रभावित लोगों के अनुभवों के माध्यम से देश के अन्य लोग भी जागरूक हो सकेंगे और आपदा प्रबंधन में अपनी भूमिका का ठीक से निर्वाहन कर सकेंगे।
5 जुलाई तक चलने वाली इस कार्याशाला के दौरान पर्यावरण आपदा प्रबंधन तकनीकों, मौसम एवं अग्रिम भविष्यवाणी, स्वास्थ जौखिम एवं मौसम पूर्वानुमान आदि प्रमुख विषयों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। इस कार्यशाला में अपने क्षेत्रों में विशेष महारत रखने वाले विशेषज्ञों जैसे डिजास्टर मैनेजमेंट, पंतनगर विवि, पर्यावरण एवं स्वास्थ विभाग, उत्तराखण्ड विवि आदि को शामिल किया गया है।
कार्यशाला में विभिन्न शोध विद्यार्थियों को भी सम्मिलित किया गया है।