रिपोर्ट- हरिद्वार ब्यूरो
हरिद्वार-(उत्तराखंड)- शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती का कांवड़ मेले को लेकर बड़ा बयान सामने आया है।
कनखल स्थित शंकराचार्य मठ पहुंचे अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा कि शास्त्रों में कावड़ यात्रा के में डीजे बजाने और हुड़दंग करने का कोई नियम नहीं है।
उन्होंने कहा कावड़ यात्रा को आधुनिक स्वरूप दिया जाना न्यायोचित नहीं है। उन्होंने कहा यात्रा के दौरान उत्साह बनाये रखने के लिए पारंपरिक शास्त्रीय वाद्य यंत्रों का उपयोग किया जा सकता है लेकिन डीजे बजाकर कावड़ यात्रा करना राजनीति का काम हो सकता है पर धर्म का नहीं।