हेमा मालिनी पहुंची हरिद्वार:- गंगा नृत्य नाटिका की दी शानदार प्रस्तुति- हजारों लोग रहे मौजूद
रिपोर्ट- हरिद्वार ब्यूरो
हरिद्वार-(उत्तराखंड)- फिल्म अभिनेत्री और बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने हरिद्वार पहुंचकर सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। कनखल में आयोजित कार्यक्रम में हेमा मालिनी ने मंच से गंगा नृत्य नाटिका की प्रस्तुति दी।
हेमा मालिनी की प्रस्तुति को देखने के लिए हजारों की तादाद में लोगों की भीड़ जुटी।
निरंजनी अखाड़े की महामंडलेश्वर संतोषी माता के सन्यास 50 साल पूरे होने के मौके पर चल रहे कार्यक्रमों के समापन समारोह में हेमा मालिनी के नृत्य नाटक का आयोजन किया गया।
हेमा मालिनी ने कहा कि गंगा और दूसरी नदियों की स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से उनके द्वारा इस थीम पर कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।
उन्होंने कहा कि बॉलीवुड के दूसरे फिल्म स्टारों को भी इस तरह के सामाजिक कार्यों के लिए आगे आना चाहिए।