धर्म-संस्कृति:- नैनीताल में माँ नंदा-सुनंदा महोत्सव का हुआ समापन- हजारों लोगों ने दी माँ को विदाई- नंदा के जयकारों से गूंजी सरोवर नगरी

धर्म-संस्कृति:- नैनीताल में माँ नंदा-सुनंदा महोत्सव का हुआ समापन- हजारों लोगों ने दी माँ को विदाई- नंदा के जयकारों से गूंजी सरोवर नगरी

Spread the love


रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- आस्था धर्म एवं संस्कृति से जुड़े प्रसिद्ध नंदा देवी महोत्सव का आज डोला भ्रमण के साथ ही समापन हो गया है।
नैनीताल में पिछले 8 सितम्बर से शुरु हुवे माँ नंदा देवी महोत्सव का आज विधिवत रुप से समापन हो गया।
उत्तराखंड में कुल देवी के रुप में पूजित माँ नंदा-सुनंदा का नयना देवी मंदिर परिसर में डोला विराजमान किया गया था जिसको आज विधि विधान एवं पूजा अर्चना के बाद नगर में भ्रमण कराया गया जिसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल हुवे इस बीच शहर माँ तेरी जय हो कि जयकारों से गुंजायमान रहा।

मान्यता के मुताबिक माँ आज अपने मायके से सुसराल के लिये विदा हो गई हैं लिहाजा भक्तों ने माँ को नम आंखों से अगले बरस आने का आमंत्रण दिया और जन कल्याण की कामना करी।
इस बीच पुलिस ने भी सुरक्षा के मद्देनजर पुख्ता इंतजामात किये थे।
आज देर शाम माँ के डोले को नगर भ्रमण कराने बाद नैनी सरोवर में विसर्जित किया जायेगा।

Uttarakhand