एनयूजे-इंडिया की होली मिलन में रही विविध रंगों की धूम:- पत्रकारों ने समरसता का दिया संदेश- जमकर उड़ा अबीर,गुलाल

एनयूजे-इंडिया की होली मिलन में रही विविध रंगों की धूम:- पत्रकारों ने समरसता का दिया संदेश- जमकर उड़ा अबीर,गुलाल

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स इंडिया(NUJ-I) द्वारा बुधवार को होली मिलन समारोह आयोजित किया गया जिसमें जमकर अबीर,गुलाल उड़ा और गीत व हास्य कविताओं का भी दौर चला इस दौरान पत्रकारों ने खूब नृत्य करने के साथ ही एक दूसरे को गले लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं।
समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुई पालिकाध्यक्ष सरस्वती खेतवाल ने पत्रकारों की होली को सराहा और खूब प्रशंसा की।

नैनीताल के जू रोड स्थित राष्ट्रीय औद्योगिक व्यावसायिक प्रशिक्षण संस्थान में रंगों का सुमार चढ़ना अपरान्ह 12 बजे शुरू हुआ जो सांय चार बजे तक जारी रहा।
इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार किशोर जोशी की गायकी ने होली का रंग जमाया तो वहीं यूनियन के जिला महामंत्री पत्रकार राजू पाण्डे की गायकी ने सबको थिरकने पर मजबूर किया।
समारोह में शामिल यूनियन के प्रदेश महामंत्री डॉ नवीन जोशी,वरिष्ठ पत्रकार रविन्द्र पाण्डे व रितेश सागर की गायकी ने होली मिलन समारोह को और भी यादगार बना दिया।
कार्यक्रम का सफल संचालन राजू पाण्डे ने किया।

इस अवसर पर संगठन में नई जिम्मेदारी संभाल रहे प्रदेश महासचिव डॉ नवीन जोशी,जिला अध्यक्ष अफजल हुसैन फौजी व जिला महामंत्री राजू पाण्डे को सम्मानित किया गया। इसके अलावा वरिष्ठ पत्रकार किशोर जोशी व रविन्द्र पाण्डे की शानदार गायिकी को लेकर दोनों को सम्मानित कर खूब सराहना की गई।
होली मिलन समारोह के आयोजक वरिष्ठ पत्रकार दामोदर लोहनी,संतोष बोरा,पंकज कुमार व तेज सिंह द्वारा की गई तमाम व्यवस्थाओं की सराहना करते हुवे सभी को बधाई दी गई।
होली समारोह में गौरव जोशी,अजमल हुसैन, सुरेश कांडपाल,गुड्डू ठठोला,गंगा सिंह,प्रदीप कुमार,दीपक कुमार,तनुज पाण्डे,संजय कुमार,शैलजा,कंचन, आकांक्षी,योगिता तिवारी, सुमन व राष्ट्रीय औद्योगिक व्यावसायिक प्रशिक्षण के संस्थापक चंदन अधिकारी सहित समस्त पत्रकार मौजूद रहे।

Uttarakhand