रिपोर्ट- पिथोरागढ़ ब्यूरो
पिथौरागढ़- उत्तराखंड के सीमांत धारचूला-तवाघाट लिपुलेख राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ ही आदि कैलाश यात्रा मार्ग में चंफू नाले में पास आया 80 मीटर लंबा ग्लेशियर आने से आदि कैलाश मानसरोवर यात्रा मार्ग बाधित हो गया है।
मार्ग में आये ग्लेशियर को खोलने के लिये सीमा सड़क संगठन द्वारा लगातार कोशिशें की जा रही हैं।