धूमधाम से मनाया नेता प्रतिपक्ष  यशपाल आर्य का जन्मदिन- महंत श्री श्री 1008 रवि शंकर महाराज ने काटा केक- बुजुर्गों को किया सम्मानित

धूमधाम से मनाया नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य का जन्मदिन- महंत श्री श्री 1008 रवि शंकर महाराज ने काटा केक- बुजुर्गों को किया सम्मानित

Spread the love

रिपोर्ट- बेतालघाट(नैनीताल)
बेतालघाट-(नैनीताल)- बेतालघाट के सिद्ध शिव मंदिर प्रांगण में आज नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।‌
इस अवसर पर महन्त श्री श्री 1008 रवि शंकर महाराज द्वारा केक काटकर नेताजी के जन्मोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर बुजुर्गों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया गया।

जन्मोत्सव कार्यक्रम में लोगों ने क्षेत्र के विकास में यशपाल आर्य के अभूतपूर्व योगदान को याद करते हुए कहा कि हर गाँव सड़क पानी बिजली के साथ ही सिंचाई की भी पर्याप्त योजनाओं को उनके द्वारा धरातल पर उतारा गया।
यशपाल के विकास को लेकर आज भी लोग उन्हें दिलौ जान से चाहते हैं।
उनके शुभचिंतकों ने कहा कि वर्तमान में यशपाल आर्य के क्षेत्र में नेतृत्व न होने से विकास अवरूद्ध हो गया है।

इस अवसर पर जलपान व मिष्ठान भी वितरण किया गया।
जन्मोत्सव समारोह में राजकुमार पाठक ,पी सी गोरखा,कीर्तिसिह बोहरा,राजेंद्र सिंह नेगी, मदन सिंह पिनारी, इन्द्र सिंह बोहरा, शिवराज सिंह, आनन्द सिंह बोहरा, ईश्वरी लाल, शेर सिंह चौधरी, बची राम, चम्पा बोहरा, माया बोहरा, भरत,पूरन दरमाल,, मंजु पन्त, कुलवंत सिंह जलाल, बची राम, बाली राम, ठाकुर सिंह, सुरेश चंद्र,भागीरथी वर्मा आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

उत्तराखंड