कावड़ मेले में दिखी मोदी भक्ति- पीएम नरेंद्र मोदी की मूर्ति को कंधे पर बैठाकर हरिद्वार पहुंचे कांवड़िए

कावड़ मेले में दिखी मोदी भक्ति- पीएम नरेंद्र मोदी की मूर्ति को कंधे पर बैठाकर हरिद्वार पहुंचे कांवड़िए

Spread the love

रिपोर्ट- हरिद्वार ब्यूरो
हरिद्वार-(उत्तराखंड)- देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति एक कांवड़िए में इतना लगाव देखा गया कि वो नरेंद्र मोदी की मूर्ति को कंधे पर बैठाकर हरिद्वार पहुंच गया। हर की पौड़ी पर मूर्ति को गंगा स्नान कराया और फिर अपने साथियों के साथ पैदल ही बागपत की तरफ चल पड़ा।
कांवड़िए का नाम है रूपेंद्र तोमर है जो पेशे से दिल्ली में पैथोलॉजी लेब चलाता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मूर्ति बनाने में उसे 2 महीने का वक्त लगा और करीब 60 हजार रुपए खर्च करके उसने मूर्ति बनवा डाली उसकी इच्छा है कि वह महादेव पर गंगाजल चढ़ाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले और उन्हें गंगाजल और यह मूर्ति भेंट करें। कांवड़िए के साथ उसके दल में आठ लोग शामिल हैं जो प्रधानमंत्री मोदी के साथ भगवान शिव की मूर्ति को कंधे पर उठाकर रवाना हुए।

रूपेंद्र तोमर ने बताया कि ने बताया कि जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर बनाया तब से उनकी इच्छा थी कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कांवड़ उठाकर लेकर आए इसी को देखते हुए उन्हें आइडिया आया कि क्यों ना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ही गंगाजल गंगा में स्नान कराया जाए और कांवड़ लेकर उन्हें की मूर्ति की लाया जाए इसके बाद आज उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पहले हर की पौड़ी पर गंगा स्नान कराया है और अब वह अपने गंतव्य की ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कावड़ उठाकर जा रहे हैं उनका कहना है कि 500 वर्षों बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वजह से हिंदुओं को गौरव होने का क्षण प्राप्त हुआ और राम मंदिर बन पाया और अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिर से तीसरी बार प्रधानमंत्री बने हैं मेरी इच्छा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2047 तक भारत देश के प्रधानमंत्री रख रहे इसी की कामना में भगवान भोलेनाथ से की है इसी के साथ उन्होंने बताया कि अगर मुझे मौका मिलता है तो मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जरूर मिलूंगा और उनके लिए मैंने गंगाजल भी उठाया है जो मेरी इच्छा है कि जिससे वह स्नान करें।

Uttarakhand