रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- नैनीताल-कालाढूंगी मुख्य मार्ग पर सड़क किनारे पड़े रेता-बजरी के ढ़ेर दुर्घटनाओं को आमंत्रण दे रहे हैं।
सड़क पर बिखरे रेता-बजरी से फिसलकर कई लोग चोटिल हो रहे हैं लेकिन जिम्मेदार महकमों का इस ओर कोई ध्यान ही नहीं है लिहाजा लोग बेरोकटोक बड़ी गाड़ियों से रेता-बजरी लाकर सड़क किनारे डंप कर रहे हैं सड़क किनारे डंप निर्माण सामग्री से जहाँ दुर्घटनाओं को आमंत्रण दे रही है वहीं इससे सड़क भी संकरी हो रही है जिससे कई बार जाम की स्थिति भी पैदा हो जाती है।
सड़क किनारे डंपिंग एक गंभीर समस्या बनती जा रही है लेकिन सभी जिम्मेदार विभाग बेखबर हैं।
आने जाने वाले पर्यटकों के साथ ही स्थानीय लोगों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।