रिपोर्ट- रामनगर ब्यूरो
रामनगर-(उत्तराखंड)- प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क का सबसे चर्चित पर्यटक जोन ढिकाला कल यानी 15 नवंबर को पर्यटकों के लिये खुल जायेगा जिसको लेकर पार्क प्रशासन की तरफ से सभी तैयारियों को पूरा कर लिया गया है।
पार्क का सबसे प्रसिद्ध ढिकाला जोन आगामी यह दिसंबर माह तक रात्रि विश्राम के लिये पैक हो गया है।
ढिकाला जोन खुलने से पर्यटन कारोबारियों सहित सैलानियों में भी खुशी की लहर है।