रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत की 137वीं जयंती को भवाली में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी,विशिष्ठ अतिथि दिनेश आर्य,विशिष्ठ अतिथि विधायक सरिता आर्या व पूर्व दर्जा राज्य मंत्री खष्टी बिष्ट मौजूद रहीं।
इस दौरान पंत जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुवे उनको नमन कर कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये।
इस मौके पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दयाल चंद्र आर्य, घनश्याम सिंह, आशुतोष चंदोला, जुगल मठपाल, प्रगति जैन, कंचन शाह, अंजना पंत, कैलाश भगत, कैलाश सुयाल, सीमा बर्गली तथा विभिन्न विद्यालयों से आए शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
कार्यक्रम का सफल संचालन पवन भाकुनी व खष्टी बिष्ट द्वारा किया गया।
इस अवसर पर भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया तथा पुष्पांजलि अर्पित की गई।
विधान सभा अध्यक्ष ने सभा को संबोधित करते हुए पंत जी के जीवन पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि दिनेश आर्य ने भी पंत जी के जीवन से सीख लेने पर अपने विचार रखें। वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता घनश्याम सिंह बिष्ट एंव ने गोविंद बल्लभ पंत जी के चरित्र पर प्रकाश डाला। खष्टी बिष्ट ने पंडित गोविंद बल्लभ पंत के जीवन पर अपने विचार रखें तथा उनके जीवन के आदर्श को महान बताते हुए उनके बताया गये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार रखें।
कार्यक्रम की समाप्ति पर विशिष्ट अतिथि दिनेश आर्य, खष्टी बिष्ट, घनश्याम सिंह बिष्ट, के कर कमल से उदीयमान छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत कर मिष्ठान वितरण किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम आयोजक खजान भट्ट, पवन भाकुनी और पंकज अद्वैती ने आमजन का आभार व्यक्त किया तथा सभी को बधाइयां दी। कार्यक्रम में पूर्व पालिका अध्यक्ष भुवन सिंह अधिकारी,कंचन साह, मनोज तिवारी, नीरज अधिकारी, संजय लोहनी, प्रगति जैन, प्रेमा पांडे, नंदू पांडे,लैवेंदर, प्रशांत जोशी, भगत सिंह नेगी, हितेश शाह, बबन पढालनी शोबन सिंह कंनवाल, नीरज अधिकारी, भगवती सुयाल, प्रमोद, मेरी गोविंद बाला पंत जी के सदाशिवम अर्पित करते हुए सभा को संबोधित किया।
इस अवसर पर गोविंद बल्लभ पंत इंटर कालेज , भवाली राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, भवाली डी एस एस पाल स्कूल, श्यामखेत महर्षि विद्या मंदिर, डि वीटो स्कूल भवाली के छात्र-छात्राएं सहित सैंकड़ों स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।