नंदा महोत्सव का दूसरा दिन:- कदली(केले) वृक्षों को लेकर पहुंचा भक्तों का दल- माँ के जयकारों से गुंजायमान हुई सरोवर नगरी

नंदा महोत्सव का दूसरा दिन:- कदली(केले) वृक्षों को लेकर पहुंचा भक्तों का दल- माँ के जयकारों से गुंजायमान हुई सरोवर नगरी

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- सरोवर नगरी नैनीताल की प्रसिद्ध धार्मिक संस्था श्री राम सेवक सभा के तत्वावधान में आयोजित हो रहे 122वें श्री माँ नंदा देवी महोत्सव के तहत आज दूसरे दिन यानी सोमवार को नगर के समीपवर्ती ग्राम रौखड़ से लाये गये कदली (केले) वृक्षों को नगर में भ्रमण कराया गया

जिसमें बड़ी संख्या में पारंपरिक परिधानों में सजी धजी महिलाओं,स्कूली बच्चों सहित अपार जन सैलाब ने प्रतिभाग कर माँ के जयकारे लगाये।

उसके बाद प्रसिद्ध माँ नयना देवी मंदिर में कदली वृक्षों की पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना कर उनको मंदिर परिसर में रखा गया कल यानी 10 सितम्बर मंगलवार को कलाकारों द्वारा कदली वृक्षों से माँ नंदा-सुनंदा की मूर्तियों का निर्माण किया जायेगा और 11 सितम्बर अष्टमी के दिन ब्रहम मुहूर्त में माता की मूर्तियो को प्राण प्रतिष्ठा के बाद भक्तों के दर्शनार्थ विराजमान किया जायेगा।

Uttarakhand