गुलाबी अक्टूबर:- स्तन कैंसर को लेकर आयोजित होगी मेगा रैली- गुलाबी पहनें,एक साथ लड़ें थीम पर होगा वैश्विक कार्यक्रम

गुलाबी अक्टूबर:- स्तन कैंसर को लेकर आयोजित होगी मेगा रैली- गुलाबी पहनें,एक साथ लड़ें थीम पर होगा वैश्विक कार्यक्रम

Spread the love


रिपोर्ट- नैनीताल
स्तन कैंसर जागरूकता माह एक वैश्विक स्वास्थ्य अभियान है जो हर वर्ष अक्टूबर में आयोजित किया जाता है।
इस महीने का खास मकसद दुनियाभर में महिलाओं व युवाओं को प्रभावित करने वाली (Breast Cancer) बीमारी की जांच और रोकथाम को बढ़ावा देने के साथ साथ लोगों में जागरूकता फैलाना है।
गुलाबी रंग के लिये सबसे ज्यादा मशहूर इस महीने में कई सारे अभियान और कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं इसी कड़ी में उत्तराखंड के खूबसूरत पर्यटन शहर नैनीताल में भी “आशा फाउंडेशन” की तरफ से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।
तय कार्यक्रम के अनुसार आगामी 6 अक्टूबर को “गुलाबी पहनें,एक साथ लड़ें” थीम पर एक मेगा रैली का आयोजन किया जा रहा है जिसमें करीब 500 से अधिक स्कूली बच्चों द्वारा प्रतिभाग कर लोगों को स्तन कैंसर के प्रति सजग रहने का संदेश दिया जायेगा।
मेगा रैली नैनीताल के एतिहासिक डीएसए मैदान से निकाली जायेगी जो पूरे शहर में भ्रमण कर जागरूकता फैलाएगी इसके साथ ही एक सभा की होगी जिसमें स्वास्थ्य विभाग के अलावा नागरिक संगठनों व संस्थाओं के लोग मौजूद रहेंगे।

कार्यक्रम में विशेष रुप से आने वाले विशेषज्ञों का पैनल Breast Cancer के जोखिम कारकों के बारे में लोगों को जागरूक कर जांच करवाने के लिये प्रोत्साहित करेगा।
पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में विस्तृत जानकारी सांझा करते हुवे आशा फाउंडेशन की संस्थापिका आशा शर्मा ने ने कहा ये महज एक रैली नहीं बल्कि महिलाओं के लिये एक स्वस्थ,अधिक सशक्त भविष्य की शुरुआत वाला कार्यक्रम है लिहाजा अधिक से अधिक संख्या में लोग इस वैश्विक अभियान का हिस्सा बन सामूहिक लड़ाई में अपना सहयोग करें।
इस दौरान इतिहासकार अजय रावत,मुन्नी तिवारी,सुषमा रावत व नीलू सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Uttarakhand