मेडिकल कॉलेज को पीपीपी मोड में दिये जाने पर विरोध- गेट पर की तालाबंदी

मेडिकल कॉलेज को पीपीपी मोड में दिये जाने पर विरोध- गेट पर की तालाबंदी

Spread the love

रिपोर्ट- हरिद्वार ब्यूरो
हरिद्वार-(उत्तराखंड)- हरिद्वार के जगजीतपुर स्थित राज्यकीय मेडिकल कॉलेज को पीपीपी मोड पर दिए जाने का विरोध शुरू हो गया है। कॉलेज में पढ़ने वाले मेडिकल के छात्र सरकार के इस फैसले के विरोध में उतर आए है।

नाराज छात्रों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए कॉलेज के गेट पर तालाबंदी की और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि वे सरकार के इस फैसले से ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। उन्होंने नीट की परीक्षा पास करके दूसरे सरकारी कॉलेज के विकल्प को छोड़कर जगजीतपुर मेडिकल कॉलेज को चुना था।

लेकिन अब कॉलेज को प्राइवेट हाथों में दिया जा रहा है। उन्होंने सरकारी मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लिया है और वे अपनी डॉक्टरी की डिग्री पर प्राइवेट का धब्बा नहीं लगवाना चाहते हैं। इसलिए सरकार को इस फैसले को वापस लेना चाहिए।

Lifestyle Uttarakhand world अंतरराष्ट्रीय एक्सक्यूल्सिव