हर्षिता शर्मा को ‘प्रिंसटन फाउंडेशन नेशनल फेलोशिप फॉर पीस एंड लर्निंग’ प्राप्त करने पर कुलपति ने दी बधाई

हर्षिता शर्मा को ‘प्रिंसटन फाउंडेशन नेशनल फेलोशिप फॉर पीस एंड लर्निंग’ प्राप्त करने पर कुलपति ने दी बधाई

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- कुमाऊँ विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में कुलपति प्रो. दीवान एस. रावत ने बी.एससी. एग्रीकल्चर तृतीय सेमेस्टर की छात्रा हर्षिता शर्मा को प्रिंसटन फाउंडेशन नेशनल फेलोशिप फॉर पीस एंड लर्निंग इंडिया 2024-25 प्राप्त करने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं।
प्रिंसटन फाउंडेशन एक वैश्विक गैर-लाभकारी संस्था है, जो यूएस सरकार के साथ 501(C)(3) गैर-लाभकारी संगठन और भारत सरकार के साथ सेक्शन 8 एनजीओ के रूप में पंजीकृत है। 2011 में भारत में महिलाओं को उच्च शिक्षा के माध्यम से सशक्त बनाने के उद्देश्य से इस संगठन ने परोपकारी कार्य शुरू किए। 2016 में संगठन ने अपने कार्यक्षेत्र का विस्तार स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा, और विश्व शांति जैसे क्षेत्रों में किया।
फाउंडेशन विश्व स्तर पर एआईआईएमएस, हार्वर्ड, कोलंबिया, एमआईटी, व्हार्टन आदि जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों के शिक्षाविदों, नौकरशाहों, राजनयिकों और पेशेवरों के मार्गदर्शन में कार्य करता है। इसका उद्देश्य अव्यवस्थाओं को दूर कर एक प्रभावशाली सामूहिक क्रियात्मक मंच तैयार करना है।
इस अवसर पर कुलपति प्रो. रावत ने हर्षिता की इस उपलब्धि को विश्वविद्यालय के लिए गर्व का विषय बताते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि हर्षिता की यह उपलब्धि विश्वविद्यालय के अन्य विद्यार्थियों को भी प्रेरित करेगी और उन्हें अपने शैक्षणिक व व्यक्तिगत लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करेगी।
इस अवसर पर कृषि संकायाध्यक्ष प्रो. जीत राम भी उपस्थित रहे।

Lifestyle Uttarakhand world अंतरराष्ट्रीय एक्सक्यूल्सिव