रिपोर्ट- हरिद्वार ब्यूरो
हरिद्वार-(उत्तराखंड)- हरिद्वार में जैवेलर्स के शोरूम पर दिनदहाड़े डकैती की वारदात होने से हड़कंप मच गया।
दोपहर करीब डेढ़ बजे शहर के व्यस्ततम रानीपुर मोड़ पर स्थित बालाजी जैवेलर्स पर 5 हथियारबंद बदमाशों ने धावा बोल दिया।
बदमाशों ने शोरूम के स्टाफ और वहां मौजूद लोगों पर मिर्च वाला स्प्रे उड़ाया और उसके बाद तमंचे से फायरिंग करते हुए डकैती डाली।
बालाजी ज्वैलर्स शोरूम पर हुई डकैती में बदमाश करीब 5 करोड़ रुपए के जेवर लेकर फरार हो गए।
सूचना पाते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की।
डकैती की वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है।
इस दौरान स्थानीय लोगों के साँथ ही जैवेलर्स कारोबारियों में पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े करते हुवे नाराजगी व्यक्त की।