रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- बीते रोज बारिश व ओलावृष्टि के बाद देर रात आखिरकार पर्यटन नगरी नैनीताल में बर्फ का इंतजार खत्म हुआ।
2022 के सूखे के बाद 2024 में जाड़ो के मौसम को अलविदा कहती बर्फबारी ने शहर को तोहफा दे ही दिया।
हालांकि इस समय बर्फबारी होने से स्कूली बच्चों को परेशानी होना चूंकि बोर्ड के एग्जाम भी चल रहे हैं और बर्फ का भी लोग लंबे समय से इंतजार कर रहे थे लेकिन ऐसी परिस्थिति में बर्फबारी की खुशी मनायें या बच्चों के पेपरों की चिंता करें?
काश्तकारों के लिये बर्फबारी शुभ संकेत है और आने वाले समय में पानी की किल्लत ना हों इसके लिये भी बर्फबारी का होना जरूरी था।
बर्फबारी से एक बार फिर से पर्यटन कारोबार में इजाफा होने की उम्मीद है।