रिपोर्ट- हरिद्वार ब्यूरो
हरिद्वार-(उत्तराखंड)- हरिद्वार में चल रही शारदीय कावड़ यात्रा अपने चरम पर हैं। धर्मनगरी बम भोले के जयकारों से गूंज रही है। शिव भक्त कांवड़िये दूर-दूर से हरिद्वार पहुंच कर कांवड़ लेकर लौट रहे हैं। वहीं महिलाओं में भी कांवड़ लाने को लेकर उत्साह देखा जा रहा है।
धर्मनगरी हरिद्वार में शारदीय कावड़ यात्रा की धूम है।
हर की पैड़ी से लेकर हरिद्वार के कई अन्य स्थान कांवड़ियों से पटे पड़े हैं। पुरुष और बुजुर्ग तो हमेशा से कावड़ लेने हरिद्वार पहुंचने हैं लेकिन इस बार महिला कावड़िये भी बड़ी संख्या में हरिद्वार पहुंच रही हैं।
दूर-दूर से हरिद्वार पहुंच रहे कांवरिया रंग बिरंगी और तरह-तरह की कांवड़ सजाकर ले जा रहे हैं यहां हर की पैड़ी पर कावड़ों के सुंदर नजारे देखें जा रहे हैं। कोई खड़ी कावड़ तो कोई झूला कावड़ लेकर अपने आराध्य देव को प्रसन्न करने के लिए यात्रा पर निकला है।
आपको बता दें हरिद्वार में साल में दो बार कांवड़ मेला आयोजित होता है। इन दिनों शारदीय कावड़ मेला चल रहा है।
8 मार्च को होने वाली महाशिवरात्रि तक कावड़ियों की भीड़ इसी तरह हरिद्वार में जुटी रहेगी।