रिपोर्ट- ऋषिकेश ब्यूरो
ऋषिकेश-(उत्तराखंड)- परमार्थ निकेतन में आयोजित योग महोत्सव के अंतिम दिन विदेशी पर्यटक एवं स्वामी चिदानंद ऋषिकुमारों के साँथ फूलो एवं रंगों से जमकर होली खेलते नजर आये।
इस दौरान अमेरिकी सिंगर एमसीयोगी एवं विश्व विख्यात ड्रम वादक शिवमणि ने अपने वाद्य यंत्रों से देशी-विदेशी पर्यटकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
भव्य कार्यक्रम को लेकर विदेशी पर्यटक काफी उत्साहित नजर आये तो वहीं होली समारोह कार्यक्रम में पतंजलि योगपीठ के आचार्य बालकृष्ण ने भी शिरकत की।
इस अवसर पर आचार्य बालकृष्ण ने स्वामी चिदानंद सरस्वती एवं विदेशी पर्यटकों के साथ फूलों एवं रंगों से होली खेली साँथ ही सभी को होली की बधाइयां भी प्रेषित की।
होली समारोह में शामिल विदेशी पर्यटकों ने बताया कि इंडियन कल्चर में मनाये जाने वाला होली का पर्व उन्हें बेहद पसंद है। बताया कि परमार्थ निकेतन फूलों और रंगों के साथ होली खेलना उन्हें काफी लुभाता है जिसके चलते वह हर वर्ष ऋषिकेश के परमात्मा निकेतन में पहुंचते हैं।