बड़ी खबर:- सुंदरखाल के ग्रामीणों की पुकार कहा- विस्थापन करो सरकार- नहीं तो करेंगे चुनाव का बहिष्कार-   ग्राम सभा की खुली बैठक में किया ऐलान

बड़ी खबर:- सुंदरखाल के ग्रामीणों की पुकार कहा- विस्थापन करो सरकार- नहीं तो करेंगे चुनाव का बहिष्कार- ग्राम सभा की खुली बैठक में किया ऐलान

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- रामनगर के कोसी नदी किनारे बाढ़ की विभीषिका के बीच पल-पल जीवन यापन करने को मजबूर सुंदरखाल के ग्रामीणों ने एक बार फिर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुवे चुनाव बहिष्कार का ऐलान कर दिया है।

करीब 50 सालों से विस्थापन का सपना देख रहे सुंदरखाल के 450 परिवारों ने आज “पर्वतीय भूमिहीन शिल्पकार समिति” के बैनर तले गांव में एक खुली बैठक आयोजित की जिसमें सामूहिक रुप से विस्थापन को लेकर सहमति बनाई गई साँथ ही सहमति पत्र में सैकड़ों ग्रामीणों ने हस्ताक्षर किये और सरकार से अतिशीघ्र करीब ढाई हजार से अधिक की आबादी को सुरक्षित स्थान पर विस्थापित कराने की मांग की इतना ही नहीं ग्रामीणों ने सरकार को अल्टीमेटम देते हुवे कहा कि अगर ग्राम वासियों को विस्थापित नहीं किया जाता है तो वो चुनाव का पूर्ण रुप से बहिष्कार करने को बाध्य होंगे।

गौरतलब है कि नरक समान जीवन जीने को मजबूर सुंदरखाल के ग्रामीणों का दर्द समझने के लिये पिछले कई सालों से “संस्कारा डवलपमेंट ट्रस्ट” की संस्थापक अध्यक्ष अनिता मल्होत्रा इनके हर सुख-दुःख में सारथी बनकर सहयोग कर रही हैं हाल ही में उनके द्वारा कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत को सुंदरखाल के वाशिन्दों की दुःखभरी और कठिन जिंदगी का हवाला देते हुवे विस्थापन को लेकर उचित कार्यवाही की मांग करी थी जिसके बाद बीते रोज कमिश्नर दीपक रावत सरकारी अमले के साँथ गांव पहुंचे और लोगों से बातचीत कर पूरे गांव से सामूहिक रुप से विस्थापन को लेकर सहमति पत्र प्रेषित करने को कहा जिसके बाद आज ग्रामीणों ने खुली बैठक में विस्थापन किये जाने पर सहमति व्यक्त करते हुवे प्रशासन से कार्यवाही की मांग की गई।

ग्रामीणों की माने तो कमिश्नर दीपक रावत के आश्वासन के बाद पचास सालों से विस्थापन का सपना निश्चित रुप से पूरा होगा और वो बाढ़ की विभीषिका व बाघ के आतंक से डरे सहमे जीवन जीने के अभिशाप से मुक्त हो जायेंगे।

Uncategorized