मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों के साँथ की बैठक- आग पर काबू करने के दिये निर्देश बोले- सरकार के पास नहीं है संसाधनों की कमी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों के साँथ की बैठक- आग पर काबू करने के दिये निर्देश बोले- सरकार के पास नहीं है संसाधनों की कमी

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- नैनीताल और आसपास के जंगलों में लगी भीषण आग का असर वन्यजीवों के साँथ ही आसपास रहने वाले लोगों के ऊपर पड़ रहा है। आग पर काबू पाने के लिये भीमताल झील से एमआई -17 हेलीकॉप्टर द्वारा पानी को एयरलिफ्ट करके जंगलों की आग बुझाई गई।
जंगलों में धधकती आग को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी पहुंचकर वन विभाग के सीनियर अधिकारियों के साथ बैठक कर फीडबैक लिया।
इस मौके पर बैठक में कुमाऊँ कमिश्नर दीपक रावत,डीएम नैनीताल वंदना सिंह, मुख्य वन संरक्षक कुमाऊं पीके पात्रों समेत सभी वन प्रभागों के डीएफओ मौजूद रहे।


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कहा जंगलों में आग की घटनाएं काफी बढ़ चुकी है इस मामले सरकार बेहद संवेदनशील उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं की जंगलों में लगने वाली आग को हर हाल में बुझाया जाए सरकार के पास संसाधनों की कोई कमी नहीं है। सीएम धामी ने हेलीकॉप्टर से आग प्रभावित क्षेत्रों का भी दौरा किया।
सीएम ने स्पष्ट निर्देश देते हुवे कहा कि यदि कोई अराजक तत्व जंगलों में आग लगाता पाया जाएगा तो उसके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया जाए।
सीएम ने कहा जब तक आग शांत नहीं हो जाती तब तक वन अधिकारियों के साथ ही सभी विभाग के अधिकारियों की छुट्टियों को रद्द कर दिया है।

Uttarakhand