लोकसभा चुनाव 2024:- केंद्रीय संचार ब्यूरो नैनीताल ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों को दी रफ्तार- चंपावत के नर्सिंग कॉलेज में जागरूकता को लेकर आयोजित किये कई रंगारंग कार्यक्रम

लोकसभा चुनाव 2024:- केंद्रीय संचार ब्यूरो नैनीताल ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों को दी रफ्तार- चंपावत के नर्सिंग कॉलेज में जागरूकता को लेकर आयोजित किये कई रंगारंग कार्यक्रम

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल-(उत्तराखंड)- केंद्रीय संचार ब्यूरो, भारत
सरकार के नैनीताल केंद्र द्वारा आज गवर्नमेंट नर्सिंग कॉलेज चंपावत में मतदाता जागरूकता विशेष अभियान के तहत कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम में कॉलेज की प्रिंसिपल मुख्य अतिथि रश्मि रावत उपस्थिति रही और विशिष्ट अतिथि एक्सिस बैंक के ब्रांच मैनेजर संतोष पांडे चंपावत के साथ कॉलेज के अध्यापक तथा कॉलेज की छात्राएं और छात्रों ने भाग लिया।
कार्यक्रम का प्रतिनिधित्व केंद्रीय संचार ब्यूरो ,नैनीताल के गोपेश बिष्ट व आनंद सिंह द्वारा किया गया।

इसी क्रम में केंद्रीय संचार ब्यूरो से पंजीकृत दल कुमाऊं लोक संस्कृति कला दर्पण, लोहाघाट, द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर मतदाताओं को जागरूक किया गया। कार्यक्रम के दौरान विभाग द्वारा मतदाता जागरूकता पर प्रश्नोत्तरी और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन कर विजई प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया साथ ही विभाग द्वारा सेल्फी प्वाइंट के माध्यम से लोगों की राय व उनकी फोटो भी ली गई।

कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए कॉलेज के प्रधानाचार्य द्वारा भूरी भूरी प्रशंसा की गई।

Uttarakhand