पुलिस की कार्यप्रणाली से नाराज लोगों ने की बैठक- कल कोतवाली का करेंगे घेराव

पुलिस की कार्यप्रणाली से नाराज लोगों ने की बैठक- कल कोतवाली का करेंगे घेराव

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- पर्यटन नगरी नैनीताल शहर में पुलिस की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में आ गई है इसी के चलते अब शहर के लोग पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोलने को लेकर एकजुट हो गए हैं।
पुलिसिया कार्यप्रणाली के विरुद्ध आज राज्य अतिथि गृह नैनीताल में सामाजिक कार्यकर्ता एवं हाईकोर्ट में अधिवक्ता नितिन कार्की की अध्यक्षता में एक बैठक आहूत की गई जिसमें सर्वसम्मति से कल यानी आगामी 29 अप्रैल दिन सोमवार को मल्लीताल कोतवाली का घेराव कर विरोध दर्ज किया जाएगा।
लोगों ने आरोप लगाते हुवे कहा कि मल्लीताल पुलिस द्वारा स्थानीय लोगों को परेशान करने की मंशा से जबरन उनकी खड़ी गाड़ियों का चालान कर मन चाहा शुल्क लिया जा रहा है इन्ही तमाम मुद्दों को लेकर नितिन कार्की के नेतृत्व में कल कोतवाली का घेराव किया जाएगा।
बैठक में भाजपा के वरिष्ठ नेता मनोज जोशी,विवेक वर्मा,मनोज कुमार,संजय सिरोही,पंकज,नितिन जाटव व अर्जुन सहित कई लोग मौजूद रहे।

Uttarakhand