पुणे टू टनकपुर:- मानसखंड यात्रा का पहला जत्था पहुंचा नैनीताल- यात्रियों ने माँ नयना देवी मन्दिर व प्रसिद्ध कैंचीधाम के किये दर्शन- व्यवस्थाओं को लेकर खुश नजर आये सभी यात्री

पुणे टू टनकपुर:- मानसखंड यात्रा का पहला जत्था पहुंचा नैनीताल- यात्रियों ने माँ नयना देवी मन्दिर व प्रसिद्ध कैंचीधाम के किये दर्शन- व्यवस्थाओं को लेकर खुश नजर आये सभी यात्री

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद और आईआरसीटीसी द्वारा पहली बार आयोजित की जा रही मानसखंड यात्रा का आज पहला जत्था नैनीताल के प्रसिद्ध माँ नयना देवी व बाबा नीम करौली के धाम कैंची में पहुंचा और दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित किया।
22 अप्रैल को पुणे से शुरु हुई मानसखंड एक्सप्रेस ट्रेन 24 अप्रैल को उत्तराखंड के टनकपुर पहुंची जिसमें 276 यात्री शामिल हैं।
यात्री दल को दो दलों में बांटा गया है जिसमें से दूसरे जत्थे ने आज आज नैनीताल पहुंचकर माँ नयना के दर्शन किये।
इस दौरान यात्रियों ने कैंचीधाम व नयना देवी मंदिर के महत्व को समझा और जानकारी हासिल की।

नैनीताल पहुंचे यात्रियों के मुताबिक उनको यहाँ का मौसम व यहाँ की प्राकृतिक सुंदरता बरबस अपनी ओर आकर्षित कर रही है इसके लिये उन्होंने उत्तराखंड सरकार व रेलवे विभाग का आभार जताया।
यात्रियों का कहना है कि राज्य की सांस्कृतिक,आध्यात्मिक व गौरवशाली इतिहास को जानने और करीब से समझने के लिये मानसखंड एक्सप्रेस ट्रेन वरदान साबित होगी।

Uttarakhand