गोपीनाथ मंदिर में जमकर उड़ा अबीर गुलाल- होली के गीतों पर झूम उठे लोग

गोपीनाथ मंदिर में जमकर उड़ा अबीर गुलाल- होली के गीतों पर झूम उठे लोग

रिपोर्ट- चमोली ब्यूरो
चमोली-(उत्तराखंड)- चमोली के गोपेश्वर में गोपीनाथ मंदिर परिसर में बीते सालों के भांति इस वर्ष भी होल्यारों ने होली मनाई।
आपको बता दें कि गोपीनाथ मंदिर परिसर में होली खेलने की पुरानी परंपरा है यहां भगवान गोपीनाथ को गुलाल चढ़ाने के बाद मंदिर परिसर में होली खेली जाती है। गोपेश्वर नगर क्षेत्र व आसपास के गांवों के सैकड़ों लोग एकत्रित होकर गोपीनाथ मंदिर परिसर में एक-दूसरे को गुलाल लगाकर व नाच गाने के साथ होली का पर्व मनाते हैं।

:- गोपीनाथ मंदिर की मान्यता:–
गोपीनाथ मंदिर की मान्यता हैं कि पुराने समय में एक बार भगवान शिव को गोपियों के बीच रासलीला रचाने की इच्छा हुई इसी स्थान से भगवान शिव गोपी रूप धारण कर वृंद्धावन पहुंचे लेकिन गोपियों बीच भगवान श्रीकृष्ण ने गोपी रूप धारण किए भगवान शिव को पहचान लिया और भगवान शिव का गोपीनाथ नाम से उद्घोष किया।
उसके बाद से भगवान शिव को गोपेश्वर के गोपीनाथ मंदिर में पूजा जाता है।

Uttarakhand