रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- लक्सर तहसील के तहत आने वाले बादशाहपुर ग्राम सभा की जमीन पर 3 लोगों द्वारा अवैध रुप से निर्माण कर भवन बनाये जाने का मामला याचिका के जरिये नैनीताल हाईकोर्ट पहुंच गया है कोर्ट ने आज मामले में सुनवाई करते हुवे ग्राम सभा की जमीन पर किये जा रहे अनाधिकृत निर्माण पर रोक लगा दी है।
आपको बता दे कि बादशाहपुर के ग्रामीण शेर सिंह व अन्य की तरफ से नैनीताल हाईकोर्ट ने जनहित याचिका दायर कर कहा था कि ग्राम सभा की जमीन पर गांव के ही 3 लोगों द्वारा बलपूर्वक स्वीकृत पट्टे से अधिक भूमि पर अवैध तरीके से निर्माण किया जा रहा है जो कि गलत है लिहाजा अवैध निर्माण को रोका जाये जिस पर आज सुनवाई करते हुवे कोर्ट ने मामले की गंभीरता को देखते हुवे अनाधिकृत निर्माण पर रोक लगाने के आदेश जारी किये है और प्रशासन से पूरी रिपोर्ट पेश करने को कहा है।