अपना ही निकला छलिया

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- नैनीताल में चर्चा में रहे नवजात शिशु को नाले में फैंकने के मामले में नैनीताल पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है पिछले 8 महीनों से साक्ष्य जुटाने में जुटी पुलिस ने आज मामले का खुलासा कर दिया है।


पूरे मामले में एक बार फिर अपना ही छलिया निकला आपसी रिश्तों और मर्यादा को तार तार करते इस प्रकरण में नाबालिक के सगे जीजा ने पहले उसके साथ नाजायज संबंध जोड़े जिसके बाद नाबालिक ने फरवरी में एक बच्चे को जन्म दिया उससे भी बड़ी शर्मसार करने वाली बात तब हुई जब नवजात को कपकपाती ठंड में नाले में फेंक दिया गया कुछ राहगीरों की तत्परता से नवजात को तो बचा लिया गया लेकिन इस मामले में एक बेगुनाह को जान से हाथ धोना पड़ा इस प्रकरण में नाम आने पर नाबालिक के रिश्ते के भाई ने बदनामी के भय से आत्महत्या कर ली थी।

फिलहाल आज पुलिस ने डीएनए रिपोर्ट के आधार पर आरोपी जीजा धनीराम को धारा 201,307,315,376 व पोक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।