अपर निदेशक ने मंडल के समस्त जिला शिक्षा अधिकारियों के साथ ही प्राचार्यो से On Line मीटिंग कर स्कूल खोलने की तैयारियों पर किया मंथन- स्कूल खोलने से पहले जारी किये जरूरी निर्देश

अपर निदेशक ने मंडल के समस्त जिला शिक्षा अधिकारियों के साथ ही प्राचार्यो से On Line मीटिंग कर स्कूल खोलने की तैयारियों पर किया मंथन- स्कूल खोलने से पहले जारी किये जरूरी निर्देश

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- अपर निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा कुमाऊं मंडल रधुनाथ लाल आर्य ने आज मंडल के सभी 6 जिलों के प्रारम्भिक जिला शिक्षा अधिकारियों व प्राचार्यो के साथ आगामी 8 फरवरी से खुलने वाले स्कूलों की तैयारियों को लेकर वेबीनार के माध्यम से ऑनलाइन बैठक कर जरूरी दिशा निर्देश जारी किये।

इस दौरान अपर निदेशक ने 8 फरवरी से कक्षा 6 से 8 तक खुलने वाले विद्यालयों के संबंध में वैकल्पिक अकादमिक कैलेंडर के आधार पर फरवरी व मार्च माह में पाठयक्रम को पूर्ण करने के निर्देश जारी किये इसके साथ ही विद्यालयों को खोलने से पहले विद्यालय परिसर,कक्षों व कार्यालयों की साफ सफाई कर सेनेटाइज करने के सख्त निर्देश जारी कर हैंडवाश,थर्मल स्कैनिंग व प्राथमिक उपचार की आवश्यक व्यवस्था कराने को कहा जिससे कि बच्चो की सेहत से किसी तरह का खिलवाड़ ना हो।

इसके अलावा अपर निदेशक रघुनाथ लाल आर्य ने जिलेवार छात्र मूल्यांकन की प्रगति आख्या की भी समीक्षा करी और मूल्यांकन कार्य मे तेजी लाने को कहा जिससे कि शत प्रतिशत मूल्यांकन कार्य को पूर्ण किया जा सके।

करीब 2 घंटे से अधिक चली इस बैठक में 16 बिंदुओं पर सिलसिलेवार चर्चा की गई और सभी को कोविड़ के नियमों का पालन करते हुवे स्कूलों को संचालित करने का आदेश दिया।
मंडलीय कार्यालय नैनीताल में आयोजित इस बैठक में वरिष्ठ प्रशानिक अधिकारी प्रमोद वर्मा,गिरीश जोशी,कविता पाण्डे व कमल फुलारा मौजूद रहे।

उत्तराखंड