अब पहाड़ में चलेगा झाडू

अब पहाड़ में चलेगा झाडू

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनिताल- दिल्ली की तर्ज पर उत्तराखंड में विकास की सियासत करने वाली आम आदमी पार्टी जनता के बीच जाकर पहाड़ में झाडू चलाने का दम भरती नजर आ रही है और लगातार पार्टी नुक्कड़ नाटकों व सभाओं के जरिये लोगों को जोड़ने में जुटी है इसी कड़ी में आज नैनीताल क्लब के शैलेहॉल में पार्टी ने एक सभा का आयोजन किया जिसमें प्रदेश उपाध्यक्ष बसंत कुमार ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और पार्टी में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने के साथ ही दिल्ली सरकार के विकास मॉडल को जन जन तक पहुँचाने की अपील की।

इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष बसंत कुमार ने कहा कि हमारा मकसद है कि पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुँचाना जिससे कि लोग जुड़ें और आगामी विधान सभा चुनावों में आम आदमी पार्टी की सरकार बनें उन्होंने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुवे कहा कि ये सरकार राज्य का भला नही करने वाली ये सिर्फ पूंजीपतियों की सरकार बन कर रह गई है इसको जन भावनाओं से कोई सरोकार नही है लिहाजा आने वाले चुनावों में जनता इनको नकार देगी और आम आदमी की सरकार बनायेगी इसके अलावा उन्होंने कहा कि पार्टी स्थानीय मुद्दों के साथ ही जल,जंगल व जमीन के मुद्दे को प्रमुखता से उठायेगी और पूरी ईमानदारी से जनता की सेवा करेगी।

बसंत कुमार ने दावा करते हुवे कहा कि राज्य में पार्टी ने जनता के बीच में अपने को स्थापित कर पैर जमा दिये है अब पार्टी पूरी मजबूती के साथ पहाड़ पर दौड़ने की तैयारी कर रही है।
नैनीताल क्लब के शैलेहॉल में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप दुम्का,कुमाऊं प्रभारी जितेंद्र फुलारा,नगर अध्यक्ष शाकिर अली सहित तमाम नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।

उत्तराखंड