रिपोर्ट- अल्मोड़ा ब्यूरो
अल्मोड़ा-:पहाड़ो में लगातार बड़ रही मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम को लेकर पुलिस द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन नया सवेरा के तहत बड़ी कामयाबी हासिल हो रही है अल्मोड़ा पुलिस की इसी मुहिम के तहत आज एसओजी व लमगड़ा पुलिस के संयुक्त कार्यवाही में दो लोगों को 1 किलो 406 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार कर NDPS एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस के मुताबिक पकड़े गये नशे के सौदागरों में एक क्षेत्र पंचायत का सदस्य भी है और इनके पास से पकड़ी गई चरस की कीमत करीब 1 लाख से अधिक की है।
आपको बता दें कि पहाड़ो में पिछले कई वर्षों से नशे का कारोबार खूब फल फूल रहा है और इसकी चपेट में सबसे ज्यादा युवा और बच्चे आ रहे है इससे ना केवल युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है बल्कि ये पुलिस के लिये भी एक बड़ी चुनौती है इसी को देखते हुवे अल्मोड़ा पुलिस की तरफ से नया सवेरा नाम से एक कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसमे पुलिस को लगातार बड़ी सफलताएं भी मिल रही है और नशे के सौदागरों को कानूनी कार्यवाही के तहत जेल भी भेजा जा रहा है और युवाओं को नशे के खिलाफ जागरूक भी किया जा रहा है।