अल्मोड़ा DM को हाइकोर्ट का नोटिस कहा- 24 घंटे में पेश करे रिपोर्ट

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- अल्मोड़ा जिले के सल्ट में स्थित तया ग्राम सभा मे सड़क निर्माण के दौरान महत्वपूर्ण प्रजाति के पेड़ों को काटने के मामले में नैनीताल हाईकोर्ट ने सख्ती दिखाते हुवे अल्मोड़ा के जिलाधिकारी व डीएफओ सहित जिला पंचायत अल्मोड़ा को नोटिस जारी कर 24 घण्टे के भीतर विस्तृत रिपोर्ट कोर्ट के समक्ष पेश करने का आदेश दिया है।
गौरतलब है कि ग्राम सभा तया को मोटर मार्ग से जोड़ने के लिये जिला पंचायत द्वारा सड़क निर्माण का कार्य किया जा रहा है जिसमे ठेकेदार की तरफ से 224 से अधिक महत्वपूर्ण प्रजाति के पेड़ों को काटा गया है जिसमे पदम,आँवला, खैर, जामुन,तिमिल व आम के पेड़ों को बेरोकटोक काटा गया है जब और जब ग्रामीणों ने इसका विरोध किया तो ठेकेदार द्वारा फायरिंग की गई जिसके बाद वन दरोगा ने पूरे मामले की पटवारी से रिपोर्ट की मगर उसके बाद भी पेड़ काटने का सिलसिला जारी है क्षुब्ध होकर ग्रामीणों की तरफ से हाईकोर्ट में याचिका दायर कर पूरे मामले को बताया और पेड़ो के कटान को रोकने की मांग की जिस पर आज सुनवाई करते हुवे कोर्ट ने DM अल्मोड़ा व डीएफओ सहित जिला पंचायत को नोटिस जारी कर 24 घण्टे के भीतर पूरी रिपोर्ट तलब की है और मामले की गंभीरता को देखते हुवे सुनवाई के लिये कल यानी 19 जून की तिथि नियत की है।