रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- कुमाऊं क्षेत्र में खुलने जा रहे लॉकडाउन का पालन कराने और अपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए आज नैनीताल में पुलिस महानिरीक्षक अजय रौतेला ने कुमाऊँ के एसएसपी और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की।
इस दौरान अजय रौतेला ने क्षेत्र में बढ़ रही घटनाओं को रोकने के लिए निर्देश देने के साथ ही वांछित और फरार चल रहे अपराधियों की धरपकड़ तेज करने व लंबित मामलो को निस्तारित करने के आदेश दिए।
बैठक के दौरान अजय रौतेला ने पुलिस अधिकारियों को आदेश दिए है कि पैरोल पर छोड़े गए कैदियों पर सख्त निगरानी रखी जाए। उन्होंने कहा बॉर्डर में बाहरी राज्यों से आ रहे प्रवासियों के आरटीपीसीआर टेस्ट चेक करने के साथ ही उन्हें होम आइसुलेशन कराने के भी निर्देश दिये है।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”banner” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
आईजी ने बताया कि नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में अभियुक्तों की धरपकड़ की जा रही है और पुलिस इसको लेकर सख्त है।