रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- उत्तर प्रदेश के हाथरस में बाल्मीकि समाज की बेटी के साथ हुवे सामूहिक दुष्कर्म व निर्मम हत्या के मामले में चौतरफा विरोध शुरू हो गया है।
हाथरस की बेटी के साथ हुई दरिंदगी व निर्मम हत्या का देश सहित उत्तराखंड में भी विरोध शुरू हो गया है नैनीताल में आज देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ ने मल्लीताल में पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया और आरोपियों को फांसी की सजा दिलवाने की मांग की है।
इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति को जिला प्रशासन के माध्यम से पत्र प्रेषित कर हाथरस की बेटी के हत्यारोपियों को फांसी की सजा दिलवाने की मांग की है जिससे कि देश की बेटियों का जीवन सुरक्षित रहे और फिर कोई दरिंदा इस तरह का घिनौना कृत्य ना करें और बेटियाँ निर्भीक जीवन जी सकें।