रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- प्रदेश स्तरीय आह्ववान पर देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारियों ने सोमवार को नगरपालिका प्रांगण में तीन दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है।
महासचिव सोनू सहदेव ने बताया कि नगरपालिका में तैनात कर्मचारियों की ठेका प्रथा को समाप्त की जाए। उन्होंने बताया कि ठेका प्रथा में 36 कर्मचारी नगर पालिका में तैनात है वही 14 संविदा कर्मचारी है।
उन्होंने ठेका प्रथा समाप्त करने की मांग की है।
इस संबंध में उन्होंने नगरपालिका अध्यक्ष के माध्यम से हमको सीएम को ज्ञापन भी भेजा।
उन्होंने कहा कि अगर जल्दी ठेका प्रथा समाप्त नहीं की जाती है तो आगामी 2 मई से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन में बैठ जाएंगे जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी नगर पालिका प्रशासन की होगी।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”banner” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
इस दौरान अध्यक्ष धर्मेश प्रसाद,उपाध्यक्ष कमल कुमार, महासचिव सोनू सहदेव, उपसचिव मंजीत सहदेव, विक्की,राजकुमार व राजेश आदि कर्मचारी मौजूद रहे।